रेड सिग्नल पर रुका था गन्ने से भरा ट्रक, हाथियों ने मौके का फायदा उठाकर 'चुरा' लिए - BBC World Latest News

Get Breaking news, sport, TV, radio and a whole lot more. The BBC informs, educates, the Latest News & Top Breaking headlines on Politics and Current Affairs in India & around the World, Sports, Business, Bollywood News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

demo-image

रेड सिग्नल पर रुका था गन्ने से भरा ट्रक, हाथियों ने मौके का फायदा उठाकर 'चुरा' लिए

Responsive Ads Here
photo-77988794
अगर जानवरों की बात करें तो हाथी सबसे अधिक मनमौजी होते हैं और वे अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर हाथियों की चंचलता और मस्ती के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है। कम से कम इस वायरल वीडियो को देखकर तो आप भी यही कहने वाले हैं कि हाथी होते हैं मस्ती के साथी। वायरल वीडियो किसी सड़क का है। वीडियो में आगे-पीछे दो ट्रकों में दो हाथी जा रहे हैं। रास्ते में ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होती है और दोनों के ट्रक रुक जाते हैं। उनके ट्रक के पास ही एक गन्ने से भरा ट्रक रुकता है। बस फिर क्या, दोनों हाथी मौका कैसे छोड़ते, दोनों ने रेड लाइट का जमकर फायदा उठाया और खूब गन्ने खाए। हालांकि वीडियो कब का और कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो यह वीडियो थाइलैंड का है। पहले आप भी वीडियो देखिए... वीडियो को ट्विटर पर गन्नूप्रेम नाम के हैंडल पर पोस्ट किया गया है। यह हैंडल हाथियों से जुड़े काफी वीडियोज शेयर करता है। ट्वीट होने के बाद वीडियो 4 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसके साथ ही 20 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो के रिप्लाई में लोगों ने हाथियों की मासूमियत की तारीफ की। वीडियो देखकर हमारे चेहरे पर तो मुस्कान आ गई, आपका क्या हाल है? कॉमेंट करके बताइए.... मजेदार तस्वीरें: ये कुछ लोग हैं हर दिल अजीब!


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/35bx69r

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages