12th के छात्र ने स्कूल में लगाया बम, गिरफ्तारी के बाद बोला- टीचर को डराना था - BBC World Latest News

Get Breaking news, sport, TV, radio and a whole lot more. The BBC informs, educates, the Latest News & Top Breaking headlines on Politics and Current Affairs in India & around the World, Sports, Business, Bollywood News

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

demo-image

12th के छात्र ने स्कूल में लगाया बम, गिरफ्तारी के बाद बोला- टीचर को डराना था

Responsive Ads Here
photo-77988706
भिंड जिले के मेहगांव इलाके में एक निजी स्कूल में मिले नकली बम के मामले में पुलिस ने स्कूल के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए छात्र ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने ही स्कूल के एक शिक्षक को डराने के लिए स्कूल में नकली बम रखा था। मेहगांव थाना पुलिस ने पकड़े गए छात्र के कब्जे से नकली बम तैयार करने का सामान बरामद किया है। साथ ही उसके पास से पर्ची से संबंधित रजिस्टर और पेन को भी जब्त किया है। दरअसल, 5 सितंबर के दिन भिंड के मेहगांव इलाके में स्थित टीडीएस एकेडमी स्कूल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम रख दिया था। बम की सूचना पर पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद खुद एसपी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा बम को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम को भी मुरैना और ग्वालियर से बुलवाया गया था। लेकिन बीडीएस की टीम ने जब बम को चेक किया तो बम नकली निकला और बम के अंदर से मिट्टी निकली। बम को पाइप काटकर बनाया गया था। यह पूरा मामला देखकर एसपी मनोज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले को ट्रेस किया जाए और नकली बम रखने वाले का पता लगाया जाए। मेहगांव थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के 12वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए छात्र ने पुलिस को बताया है कि उसने ही नकली बम तैयार करके स्कूल में रखा था। उसका मकसद सिर्फ स्कूल के एक शिक्षक को डराना था। उसे नहीं मालूम था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। पुलिस ने गोलू राठौर के घर से नकली बम बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान समेत गोलू ने जिस रजिस्टर के कागज पर धमकी भरी चिट्ठी लिखी थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35g9al6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages