'बेबस' दिव्यांग ने 5 साल में बेच दीं 30 लड़कियां - BBC World Latest News

Get Breaking news, sport, TV, radio and a whole lot more. The BBC informs, educates, the Latest News & Top Breaking headlines on Politics and Current Affairs in India & around the World, Sports, Business, Bollywood News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 1, 2019

'बेबस' दिव्यांग ने 5 साल में बेच दीं 30 लड़कियां

आरपीएफ की गिरफ्त में आया मासूम व बेबस सा दिखने वाला विजय बद्री उर्फ बंगाली, पांच साल में 30 से ज्यादा लड़कियों को चारबाग इलाके में देह व्यापार के लिए बेच चुका है। पहले तो उन बच्चियों से सड़कों पर भीख मंगवाई, जब वह थोड़ी बड़ी हो गईं तो उनको 10 हजार रुपये में बेच दिया। इस खुलासे के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि देह व्यापार और पूर्वोत्तर राज्यों से मानव तस्करी काफी समय से हो रही है। सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी महज एक मोहरा है। पूरे सिंडिकेट का मुख्य सरगना कल्याणपुर इलाके में रहता है। गाजीपुर पुलिस ने आरोपी विजय को जेल भेज दिया है। पुलिस जल्द उसे रिमांड पर लेने की बात कह रही है। बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने गुरुवार को दो किशोरियों को पकड़ा था। किशोरियों ने पूछताछ में बताया था कि वह इंदिरानगर के चांदन के पास रहती हैं। एक असम और दूसरी बिहार की रहने वाली है। वह मुंशी पुलिया स्थित विजय बद्री के लिए काम करती हैं। कई वर्षों से वह राजधानी में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। हर दिन वह पैर पर नकली पट्टी बांध कर भीख मांगने निकल जाता था। दोनों किशोरियों को देह व्यापार के लिए ग्राहकों के पास भेज देता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ टीम ने गाजीपुर पुलिस को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। किशोरियों की निशानदेही पर आरोपी विजय को पकड़ लिया गया। जबकि दोनों किशोरियों को मेडिकल के बाद बालगृह भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद दो किशोरों को भी गुडम्बा इलाके से भीख मांगते हुए बरामद कर मोहान रोड स्थित बालगृह में रखा गया है। गाजीपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी विजय उर्फ बंगाली से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। उसके चंगुल में फंसी दोनों किशोरियों की जानकारी जुटाई जा रही है। उन दोनों किशोरियों को आरोपी ने निशातगंज के शमीम को बेच दिया था। पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए आरोपी विजय को जल्द रिमांड पर लेकर पूरे मानव तस्करी के सिंडिकेट का खुलासा करने का दावा कर रही है। बेची गईं लड़कियों का ब्योरा जुटा रही पुलिसआरोपी विजय के बयान के बाद पुलिस चारबाग में लड़कियों को बेचे जाने की जानकारी जुटा रही है। आरोपी के घर व उसके पास से पुलिस को कुछ खास रकम बरामद नहीं हुई। फिर सवाल उठता है कि आरोपी ने चारबाग में लड़कियों को 10 हजार रुपये में बेचकर रकम किसे दी। लड़कियों को पहले बालू अड्डे पर रखा जातागैंग में नई लड़कियों को आरोपी विजय बालू अड्डे स्थित अपने एक दूसरे साथी के घर पर प्रशिक्षण के लिए रखता था। लड़कियों को नशे की लत लगने के बाद उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल कर उनसे रुपये कमाए जाते थे। जो लड़की इस काम के लिए राजी नहीं होती उससे सड़कों पर भीख मंगवाने का काम दिया जाता था। सीडब्ल्यूसी की सदस्यों को बताई आपबीतीचंगुल से रिहा दोनों किशोरियों से सीडब्ल्यूसी की सदस्य संगीता शर्मा गुरुवार को बालगृह में पहुंची थीं। संगीता ने बताया कि दोनों किशोरियां हद से ज्यादा सहमी हुई हैं। उनके साथ दो और लड़कियां हैं, जो शादी समारोह में चोरी करने का काम करती हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले में भी इन किशोरी से चोरी करवाता था। तीन लोग मिलकर चला रहे हैं गैंगपुलिस का कहना है कि आरोपी विजय गैंग का एक मामूली सा मोहरा है। गैंग को संचालित करने वाले तीन लोगों का नाम सामने आए हैं। बरामद हुई किशोरी ने बताया कि वह तीनों अंकल ही उन्हें दूसरे राज्यों से लाकर बद्री के पास छोड़ जाते हैं। पुलिस अब उन तीन अंकलों की तलाश कर रही है, जो गैंग के मुख्य सरगना मालूम हो रहे हैं।


from लखनऊ अपराध समाचार, खबर, हिन्दी Crime News Lucknow https://ift.tt/2yhSgAW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages